हल्द्वानी: यहां नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी
हल्द्वानी । यहां नहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार की सुबह 10:00 बजे काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशमहल निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने बहने वाली नहर में एक शव बहता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त के प्रयास शुरू किए, मृतक की शिनाख्त बागेश्वर के कौसानी क्षेत्र के विराण गांव निवासी दीपक जोशी पुत्र नित्यानंद जोशी के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है।
जानकारी के अनुसार दीपक अपने रिश्तेदारों के घर आया था। उसके रिश्तेदार कैनाल रोड़ काठगोदाम में रहते हैं। युवक नहर में कैसे गिरा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है
काठगोदाम पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें