हल्द्वानी: दो वाहन चोर एवं दो शराब तस्करों समेत चार गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, पकड़े गए आरोपियों के पास चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि अमृताश्रम, बिठौरिया नंबर एक निवासी युगल किशोर पांडे ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि बीती 5 मई को स्कूटी संख्या यूके 04एडी-2021 अपनी दुकान के आगे खड़ी कर दी थी। जब वह कुछ देर बाद दुकान से बाहर आया तो स्कूटी वहां से गायब थी। उसने स्कूटी के बारे में आस-पास के लोगों से पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर उसने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।
मुखानी थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर हैड़ाखान मंदिर, कठघरिया के पास से दो चोरों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी गई स्कूटी बरामद की गई है। आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम इन्दर पाल उर्फ गुडडू पुत्र दिवान पाल हाल निवासी गणपति विहार, मुखानी व मूल निवासी रामनगर तथा थान सिंह अधिकारी उर्फ गुंठी पुत्र स्व. अमर सिंह अधिकारी निवासी पनियाली कटघरिया बताये हैं। पुलिस के अनुसार दोनों स्कूटी की नंबर प्लेट निकाल कर उसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने चोरों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ सुशील कुमार, एसआई धरम सिंह, कांस्टेबल राजेश, नरेंद्र राणा शामिल रहे।
कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के बीच शराब के ठेके बंद होने के चलते शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है।
शराब तस्करी की सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही हैं। जिन पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने शिव किशोर साहू उर्फ गोपू पुत्र जगन्नाथ साहू निवासी जीतपुर नेगी कॉलोनी को 41 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं अजय कश्यप पुत्र नन्हे लाल कश्यप निवासी शिवाजी कॉलोनी महर्षि स्कूल को भी 15 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा गया है। पुलिस ने तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें