हल्द्वानी(बड़ी खबर): डीएम के निर्देश पर बच्चों की सैंपलिंग हेतु रोस्टर जारी
हल्द्वानी – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों पर नगर मजिस्टेªट ऋचा सिंह ने हल्द्वानी नगर क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सीय टीमों द्वारा विद्यालय में बच्चों की सैम्पलिंग हेतु रोस्टर जारी किया।
उन्होने बताया कि रोस्टरानुसार आगामी 28 अगस्त को रा.इ.का. नारायणनगर में कोविड-19 सैम्पलिंग की जायेगी। इसी तरह 31 अगस्त को रा.इ.का. कठघरिया में, 01 सितम्बर को रा.इ.का. बनभुलपूरा में, 02 सितम्बर को रा.इ.का. राजपुरा में, 03 सितम्बर को रा.बा.इ.का. हल्द्वानी में, 04 सितम्बर को रा.बा.इ.का. बनभुपूरा में, 06 सितम्बर को रा.उ.मा.वि. देवलचौड में, 07 सितम्बर को रा.उ.मा.वि. प्रेमपुर लोशज्ञानी में, 08 सितम्बर को रा.उ.मा.वि. गौजाताली में, 09 सितम्बर को रा.क.उ.मा.वि. राजपुरा में, 11 सितम्बर को रा.क.उ.मा.वि. गॉधीनगर में, 13 सितम्बर को रा.क.उ.मा.वि. जवाहरज्योति में, 15 सितम्बर को रा.क.उ.मा.वि. बमोरी में, 16 सितम्बर को न.नि.इ.का. काठगोदाम में, 18 सितम्बर को न.नि.बा.इ.का. काठगोदाम में, 20 सितम्बर को खाल्सा नेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज हल्द्वानी में, 21 सितम्बर को एम.बी.इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में, 22 सितम्बर को महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज बरेली रोड़ हल्द्वानी में, 23 सितम्बर को एच.एन.इ.का. हल्द्वानी में, 24 सितम्बर ललित आर्य महिला इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में, 25 सितम्बर को सिंथिया सीनियर सकेन्ड्री स्कूल छोटी मुखानी हल्द्वानी में, 26 सितम्बर को हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में तथा 27 सितम्बर को महर्षि विद्या मन्दिर देवलचौड़ में बच्चों की कोविड-19 की सैम्पलिंग की जायेगी।
गोविन्द सिह बिष्ट अति जिला सूचना अधिकारी 7505140540
अहमद नदीम अति.जिला सूचना अधिकारी 7055007024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें