हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेल भूमि अतिक्रमण मामला फिर टला , सुप्रीम कोर्ट में अब इस होगी अगली सुनवाई
Haldwani News- नैनीताल जिले का बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला एक बार फिर सुनवाई के बिना ही आगे बढ़ गया है। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस मामले की अगली संभावित सुनवाई अब 24 फरवरी 2026 को होगी। इससे पहले यह मामला 3 फरवरी 2026 की सूची में दर्ज था।
उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को यह प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय में सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सूची में पहले दर्ज एक अन्य मामले में लंबी बहस के कारण बनभूलपुरा प्रकरण पर सुनवाई नहीं हो सकी।
इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को सुनवाई की संभावना जताई गई थी जिसके बाद 3 फरवरी 2026 को सुनवाई की तिथि निर्धारित हुई थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 24 फरवरी 2026 कर दिया गया है।
इस मामले के फैसले को लेकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासियों में जहां भविष्य को लेकर चिंता है, वहीं प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में भी इस देरी को लेकर बेचैनी साफ महसूस की जा रही है।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा इलाके में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण के विवाद से जुड़ा यह विवाद पिछले कई सालों से सुर्खियों में है। यह मामला 4365 से अधिक घरों और लगभग 50,000 लोगों के भविष्य से जुड़ा है, जिनके घर कथित रूप से रेलवे और सरकार की जमीन पर बने हैं।
अब एक बार फिर सभी की नजरें 24 फरवरी 2026 पर टिकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई से इस बहुचर्चित विवाद की दिशा और भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


