हल्द्वानी- लाखों रुपए की स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार , पूछताछ में उगले कई राज
- किसी भी हालत में नहीं बख्शे जायेंगे नशे के कारोबारियों: एसएसपी
हल्द्वानी। हल्द्वानी और लालकुआं में नए साल के जश्न में नशे का जहर घोलने को लाई जा रही लाखों की स्मैक को लालकुआं पुलिस ने बीती रात्रि सुभाषनगर बैरियर के पास वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ ली। बताया जा रहा कि स्मैक की खेप के साथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जिले में यह दूसरी सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही है।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नए साल को देखते हुए पुलिस जिले की सीमा पर चौकस थी। जिले में दाखिल होने वाले हर वाहन और व्यक्ति की तलाशी के बाद ही आगे रवाना किया जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में सुभाषनगर बैरियर लालकुआं में सीओ लालकुंआ शान्तनु पाराशर, कोतवाल व एसओजी की संयुक्त टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से आ रही बाइक संख्या यूपी 25एडी-7291 को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास रखे बैग में 316 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
जिसकी कीमत 32 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपना धनेती खरकपुर पक्की कुईयां बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शेर सिंह बताया।
पकड़े गए आरोपी ने आरोपी ने बताया गया कि वह स्मैक बनाने के लिए कट पाउडर और पावर पाउडर का इस्तेमाल करता था। स्मैक तैयार करने के लिए ये माल को किनौना अलीगंज बरेली निवासी बड़ा सप्लायर राम सिंह मौर्या उपलब्ध कराता था।
आरोपी शेर सिंह ने कई सारे राज पुलिस के सामने उगले है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। स्मैक तस्कर ने यह भी बताया कि
स्मैक की खेप को वह हल्द्वानी और लालकुआं में आयोजित हुए नए साल के जश्न में लेकर जा रहा था। उसने बताया कि ऐसे जश्न में स्मैक की बहुत ज्यादा मांग रहती है। शेर सिंह के संपर्क में लालकुंआ और हल्द्वानी के लोकल स्मैक स्पलायर भी हैं। पूछताछ में उसने हल्द्वानी, लालकुंआ के लोकल सप्लायर सूरज, पूजा व गुड्डू का नाम भी कबूला है, जिन्हें वह पहले भी स्मैक दे चुका है। आरोपी के आधार पर पुलिस हल्द्वानी व लालकुआं के लोकल सप्लायरों की तलाश में भी जुट गई। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
इधर गुडवर्क करने वाली टीम को डीआईजी ने पांच हजार इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में टीम में लालकुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, एसआई हरीश पुरी, का. अजय कुमार, का. बालक गिरी, का. पंकज वर्मा, का. त्रिलोक सिंह, का. अशोक रावत व का. कुन्दन कठायत शामिल रहे।

स्मैक तस्कर के आरोपी शेर सिंह के पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त की जा रही है, और
उसके अन्य साथियों के साथ लोकल स्पलायरों की भी पूरी डिटेल ली जा रही है । जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। नशे के कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
एसएसपी पंकज भट्ट

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें