हल्दूचौड़- विधायक नवीन दुम्का ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बांटे कोरोना किट
विधायक ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं को वितरण किए कोरोना किट

हल्दूचौड़। विधायक नवीन दुम्का द्वारा हल्द्वानी ग्रामीण परियोजना की सहायिकाओं को कोरोना किट का वितरण किया गया।
बमेटा बंगर खीमा पंचायत घर में संपन्न हुए कार्यक्रम में बिन्दुखत्ता क्षेत्र ,मोटाहल्दू क्षेत्र और हल्दूचौड़ क्षेत्र की सहायिकाओं ने प्रतिभाग किया , कोरोना के नियमों का पालन करते हुए गौलापार और चोरगलिया की सहयिकाओं को वहींं किट पहुंचाई जाएगी इसके अलावा 13 बाल विकास कर्मचारियों को परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराई गई।
विधायक नवीन दुम्का ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वैक्सीन शत प्रतिशत लगे इसके लिए अपने अपने क्षेत्रों में कैम्पों के माध्यम से वैक्सीन अभियान सम्पन्न करवायें, विधायक दुम्का ने कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपा कोठारी का इसी माह सेवानिवृत्ति पर बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया इसके लिए श्रीमती कोठारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान पूजा दुम्का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीता दुम्का, उपग्राम प्रधान जगदीश खोलिया ,बच्ची सिंह रावत ,सुन्दर बिष्ट सहित क्षेत्र की 25 आंगनबाड़ी सहायिकाएं उपस्थित थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें