धर्म प्रवाह: मां बगलामुखी महायज्ञ 27अक्टूबर को. भव्य तैयारियां, साधना में लीन हैं सत्य साधक गुरुजी

दतिया धाम में लोक कल्याण की कामना को लेकर 36 दिवसीय निराहार साधना में लीन हैं सत्य साधक गुरुजी
27 अक्टूबर को होगा मां बगलामुखी महायज्ञ
देश- विदेश से सैकड़ो भक्तजनों के हवन-यज्ञ में शामिल होने की संभावना
कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हैं भक्तजन
मध्य प्रदेश (Maa baglamukhi Sadhana Mahayaga): जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी की यहां दतिया धाम के पीतांबरा पीठ में आयोजित 36 दिवसीय महा साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मां बगलामुखी महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर जगजननी महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
गौरतलब है कि सत्य साधक श्री गुरु जी ने लोक कल्याण की कामना को लेकर विगत 22 सितंबर को मध्य प्रदेश के दतिया धाम पीतांबरा पीठ प्रांगण में जगजननी मां पीतांबरी की 36 दिवसीय निराहार साधना शुरू की थी।
गुरु जी की साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 27अक्टूबर को दतिया क्षेत्र के प्राचीन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में विशाल गौशाला के निकट माई पीतांबरी का 12 घंटे का रात्रि हवन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा,जिसमें उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट ,बिहार ,तेलंगाना और नेपाल समेत तमाम प्रांतों के भक्तजन प्रतिभाग करेंगे हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के भाग्य आयोजन को लेकर तमाम भक्तजन तैयारीयों में जुटे हुए है।
लोक कल्याण की कामना को लेकर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरूजी द्वारा दतिया धाम में चौथी बार मां बगलामुखी साधना का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 27 अक्टूबर को उसी हवन कुंड में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन हो होने जा रहा है जिसमें प्रथम बार हवन का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मां बगलामुखी महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए गुजरात से राज नारायण शुक्ला , लखनऊ से पीपी पांडे , नीतीश पांडे , मनीष पांडे, हिमांक पांडे सपरिवार , जिला पंचायत सदस्य श्रावस्ती अशोक यादव , बलरामपुर से अजीत चौधरी, सुरेंद्रनाथ द्विवेदी ,डॉक्टर जी सिंह , गोंडा से अनिल सिंह फौजी,श्रावस्ती से प्रोफेसर एके सिंह ,बहराइच से संजीव शर्मा , पखरपुर से के.के. तिवारी ,बहराइच से संतोष मिश्रा , पूर्व प्रधान आनंद चौबे , श्रावस्ती से दिवाकर सोनी , मथुरा से राकेश राजपूत ,रामस्वरूप शर्मा , राजस्थान धौलपुर से भूप सिंह बघेल,गाजियाबाद से अमित गुप्ता , महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सुनीता सैनी ,ओमपाल सैनी, रजनी देवी, बबली बाजपेई, बरेली से वीरेश सक्सेना ,झांसी से प्रणव चचौंधिया के अलावा उत्तराखंड से वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल , मां भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश पंत , पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पंत , वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पंत रमाकांत , पत्रकार सर्वेश गंगवार , पत्रकार जीवन गोस्वामी , धीरज पंत ,रमेश कुनियाल हेमंत बोरा, राजू नेगी ,कमलेश भट्ट सहित तमाम भक्तजन तैयारियों में जुटे हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें