रुद्रप्रयाग -फाटा के पास अतिवृष्टि से भूस्खलन , मलबे में दबने से चार लोगों की मौत
Rudraprayag Incident News : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। यहां फाटा में मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बचाव अभियान चलाया गया। लेकिन दुख की बात है कि चारों की मौत हो चुकी थी वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुबह उनके शव बरामद किए गए। हादसे को लेकर रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक सभी नेपाल के रहने वाले थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि वृहस्पतिवार देर रात 1:120 पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है । सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया जिनके द्बारा मौके पर पहुंच कर मलवे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाये गये।
सभी लोग नेपाल के है, जिनके शव को रेस्क्यू टीम द्वारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस और डीडीआरएफ के जवान शामिल थे।
एसडीआरएफ ने खुद हटाया मलबा
डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टीम 2 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंची। भारी बारिश और मलबे के चलते जेसीबी वहां तक पहुंचना मुश्किल था, जिस कारण एसडीआरएफ के जवानों ने खुद ही मलबा हटाना शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान मलबे में दबे चार मजदूरों के शव बरामद हुए।
मृतकों का विवरण:
- तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
- पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
- किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
- चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें