धर्म प्रवाह: मकर संक्रांति पर सत्य साधक ने दी शुभकामनाएं , लोकमंगल को लेकर मां बगलामुखी हवन

धर्म प्रवाह: जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने मकर संक्रांति के महापर्व पर पावन राप्ती नदी के तट पर लोकमंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी का हवन किया तथा सभी भक्तों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान गुरु जी ने सभी भक्तजनों को मकर सक्रांति/ उत्तरायणी पर्व की शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी का जीवन सुखमय हो निरोगी रहें तथा सम मार्ग पर चलें यही जगत जननी मां पीतांबरी से कामना है।
सत्य साधक गुरु जी ने मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि मकर सक्रांति उत्तरायणी सूर्य भगवान की उपासना का पर्व माना जाता है , सूर्यदेव सृष्टि में केवल प्रकाश ही नहीं फैलाते, वरन् एक नवजीवन -नई चेतना का भी संचार करते हैं। सूर्योदय के साथ ही मानव से लेकर सभी छोटे-बड़े जीव-जंतुओं के साथ ही वृक्ष-वनस्पतियों तक, सभी में चेतनात्मक स्पंदन होने लगता है। इसलिए वेदों में सूर्य को ‘विश्व की आत्मा’ कहा गया है।
गुरुजी ने कहा सूर्य के इन्हीं महान उपकारों के प्रत्युत्तर में वैदिक युग में हमारे ऋ षियों-मनीषियों ने सूर्य उपासना की जिस परंपरा का शुभारंभ किया था, सदियों बाद भी वह आज तक कायम है।
इस दौरान ओंकार दीक्षित समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें