हल्द्वानी- शहर में SMBNL मिनी बैंक की प्रथम शाखा का हुआ शुभारंभ

हल्द्वानी। शहर के दुर्गा सिटी सेंटर में शर्व मैचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड मिनी बैंक के प्रथम शाखा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप भंडारी संचालक शिव सिद्धि महायोग गोमूत्र क्रांति पवलगढ़ तथा उत्तराखंड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल और जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष नीरज साह द्वारा संयुक्त रुप से शुभ मुहूर्त में दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र के साथ किया गया।
इस अवसर पर SMBNL मिनी बैंक के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार कश्यप द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ प्रदीप भंडारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
गौरतलब है कि श्री भंडारी द्वारा निस्वार्थ भाव से असहाय गरीब और बच्चों को निशुल्क आयुर्वेदिक उपचार दिया जा रहा है सभी अतिथियों द्वारा प्रबंधक और उनकी टीम को बधाइयां प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सम्मान संघ के संयोजक हेमंत बोरा, ग्वालसेवा युवा प्रदेश अध्यक्ष आशीष दुम्का, आनंद आश्रम की संस्थापक कनक चन्द, गोपाल गंगोला, योगेश भोला, अनुपमा कश्यप, संजय त्यागी, मनीष चन्द, हरेंद्र सिंह पडियार, प्रेरणा साह, पवन कश्यप, आकाश कश्यप ,आशीष गुप्ता ,कुलदीप तथा ग्वालसेवा संगठन के कई कार्यकर्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें