Uttarakhand: चोरी की आठ बाइकों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस ने चोरी की आठ मोटर साइकिल के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक किच्छा कोतवाली बेनीमजार के पास चैकिंग अभियान चला रही थी कि इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहें थे। पुलिस ने युवकों को रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह भाग न सके और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुकुन सिंह, कृष कुमार और आदिब अली उर्फ छन्नू बताया वहीं पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वो नैनीताल, उधम सिंह नगर, बरेली और रामपुर जिले में वाहन चोरों की घटना को अंजाम दे चुके हैं पुलिस ने आरोपी युवकों की निशानदेही पर अन्य सात बाइक रजपुरा के पास झाड़ियों में से बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में किच्छा कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंतनगर निवासी सुकुम सिंह पुत्र शंकर सिंह, कृष कुमार पुत्र प्रदीप कुमार और आबिद अली उर्फ छन्नू पुत्र शाकिर अली को आठ चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नैनीताल, उधम सिंह नगर, रामपुर और बरेली जिले से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे और बाइकों को गिरवी रखकर पैसे ले लेते थे बाद में उन्हीं को बेच देते थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें