रोजगार समाचार: रेलवे में भर्ती का मौका.. निकली बंपर भर्ती , आज से आवेदन शुरू

Indian Railway vacancy 2024: भारतीय रेलवे में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि रेलवे में अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए आवेदन आज से शुरू होने जा रहे हैं।
आपको जानकारी के मुताबिक बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार रेलवे में अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी। इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू होने जा रहा है इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रोसेस 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2024 होगी वहीं आवेदन की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा।
इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में अप्रेंटिस के 1646 पद भरे जाएंगे। जिनके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिक पास होना जरूरी है इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि अप्लाई करने वाले एससी/ एसटी पीडब्ल्यूबीडी/ महिला उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए को शुल्क नहीं देना होगा।
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा दसवें या मैट्रिकुलेशन में पाए गए अंकों के लिए पन्द्रह प्रतिशत वेटेज और आईटीआई के लिए पन्द्रह प्रतिशत वेटेज मिलेगा। Indian Railway Apprentice Recruitment 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें