रोजगार समाचार: युवाओं के लिए खुशखबरी , 70 हजार पदों पर भर्ती करेगा कर्मचारी चयन आयोग

रोजगार समाचार। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में परीक्षाओं के माध्यम से 70000 अतिरिक्त खाली पड़े पदों को भरेगा। कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
भर्ती परीक्षाओं से संबंधित सूचना नियत समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
। इसके अलावा पीआईबी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक घोषणा की इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2022 से पहले 42000 पदों पर भर्ती पूरी हो जाएगी। इसमें कहा गया है कि एसएससी ने यह भी योजना बनाई है कि आगामी परीक्षा के माध्यम से 67768 व्यक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा
आखिर किन पदों पर होगी भर्ती ?
अटकलें इस बात को लेकर लगाई जा रही हैं कि आखिर यह पद किस भर्ती के होंगे। ये पद एसएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीजीएल), संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीएचएसएल) सहित अन्य भर्तियों के होंगे या फिर एसएससी इन पदों को भरने के लिए अलग से या कोई विशेष भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। यह प्रश्न इसलिए उठ रहा है क्योंकि आयोग की नोटिस में एडिशनल वैकेंसी का जिक्र किया गया है। इसी कारण काफी संख्या में लोगों का यह मानना है कि 70 हजार पदों की यह वैकेंसी आयोग की नियमित भर्तियों से इतर होगी।
नोटिस में बस इतना ही कहा गया है कि आयोग भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के अपने निरंतर प्रयासों के क्रम में 70 हजार अतिरिक्त रिक्तियों के लिए जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस भर्ती परीक्षा की नोटिस बाद में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे इसकी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट को नियमित तौर पर देखते रहें। बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के मोर्चे पर बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी विभागों और मंत्रालयों को डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने को कहा है। पीएमओ ने ट्वीट कर इस काम को मिशन मोड में करने के निर्देश भी दिए हैं। एसएससी की इस नोटिस को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि एसएससी की ओर से आमतौर पर इस तरह की नोटिस जारी नहीं की जाती है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें