देहरादून -(weather alert): आज राज्य के इन जनपदों में जमकर बरसेंगे बादल , पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में आज राज्य के बागेश्वर ,नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं कहीं तेज बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
इधर भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज सुबह 6:00 बजे जारी ती घंटे के तत्कालिक अलर्ट के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,टिहरी, पौड़ी, नैनीताल , उधम सिंह नगर, हरिद्वार , चंपावत जनपदों में गरज चमक के साथ तीव्र वर्षा की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 26 सितंबर तक जमकर बरसेंगे बादल
वहीं 24 सितंबर को बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,चमोली, उधम सिंह नगर ,नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।
वही 25 और 26 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र व उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना पता पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बारिश के इस दौर में विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें