देहरादून-(weather alert): राज्य के इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना ,येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है राज्य के कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है इसके अलावा राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ जनपदों तथा उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
वहीं 22 सितंबर को देहरादून ,टिहरी ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है वही राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
23 और 24 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने विशेषकर 21 और 22 सितंबर को गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन तथा सड़कें बाधित होने नदी नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना भी जताई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें