देहरादून: मां बगलामुखी महायज्ञ में विश्व कल्याण की कामना ,नव वर्ष 2025 मंगलमय हो – सत्य साधक
Dehradun News- देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के दिशा निर्देशन में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। 12 घंटे तक चले इस हवन में नव वर्ष 2025 में विश्व कल्याण की कामना के साथ ही देश- प्रदेश में सुख ,समृद्धि और शांति की प्रार्थना की गई। हवन यज्ञ के उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
देहरादून के क्लेमेंट टाउन में आयोजित मां बगलामुखी महायज्ञ में जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के साथ केदारघाटी बुगलीधार से आए संत रामकृष्ण शरण महाराज, भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव अजय सैनी सहित तमाम भक्तजनों ने प्रतिभाग किया। महायज्ञ का आयोजन अनुज अग्रवाल और उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल सहित पारिवारिक जनों द्वारा किया गया। हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
इस दौरान सत्य साधक विजेंद्र पांडे गुरु जी ने सभी भक्तजनों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हुए कहा कि नव वर्ष 2025 सभी के लिए मंगलमय हो। सभी भक्तजन सन्मार्ग में चलें।
गुरु जी ने कहा जगत जननी मां पीतांबरा बगलामुखी माई की कृपादृष्टि सभी भक्तजनों पर समान रूप से बनी हुई है,किसी भी तरह की चिंता ,भय अथवा शोक न करें। नव वर्ष पर निरंतर निर्भय होकर प्रगति के पथ आगे बढ़ते रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें