देहरादून (कोरोना बुलेटिन): राज्य में आज आए इतने नए मामले , पढ़िए ताजा आंकड़े
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के के मामलों में आज राहत सामने आई।
राज्य में आज कोरोना के कुल 10 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344335 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 05 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330571 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 10 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 06 ,हरिद्वार से 0, नैनीताल जिले से 03, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344335 मरीजों में से 330571 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6169 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7408 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 187 है। इधर रिकवरी रेट 96.0 प्रतिशत पहुंच गया है।

- इसे भी पढ़ें–
- कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए , बाहरी राज्य से आने वालों की बॉर्डर पर कोरोना जाच के निर्देश
देहरादून। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सीमा पर अनिवार्य कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी मेडिकल कालेज व जिला अस्पतालों में एमआरआइ और सिटी स्कैन मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रुद्रपुर में एमआरआइ मशीन और जिला अस्पताल चम्पावत, उप जिला अस्पताल रानीखेत व उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में सिटी स्कैन मशीनें लगाई जाएं।
स्वास्थ्य विभाग में नर्सों के तकरीबन 2600 रिक्त पदों को वर्षवार मेरिट के आधार पर भरा जाए। मेडिकल कालेजों में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के संविदा और आउटसोर्स कार्मिकों की समस्याओं के समाधान को उचित कदम उठाए जाएं।
सरकार के अनुसार सभी जिलों में हर 40 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी होगा। उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।
सरकार ने इस बात के भी आदेश दिए हैं कि अंतरराष्ट्रीय बार्डर चेक पोस्ट पर भी रैंडम टेस्ट किए जाएं और जो लोग विदेश से आए हैं या जो यात्री होम क्वारंटाइन हैं, उनकी निगरानी होगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें