देहरादून (कोरोना बुलेटिन): राज्य में आज आए इतने नए मामले , पढ़िए यहां बने दो कंटेनमेंट जोन
राज्य में आज मिले 13 नए कोरोना संक्रमित!
स्वस्थ हुए:-26
मृत्यु:-0
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के के मामलों में आज कुछ बढोतरी सामने आई है।
राज्य में आज कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344169 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 13 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 06 ,हरिद्वार से 02 , नैनीताल जिले से 0 , उधमसिंह नगर से 02, पौडी से 0 , टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 02 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344169 मरीजों में से 330458 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6160 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7407 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 144 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।
राजधानी के शहरी क्षेत्र में बने दो कंटेनमेंट जोन
देहरादून। कोरोना ने एक बार फिर अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है।
बढ़ रहे कोरोनो केसों से राजधानी के दो इलाके फिर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इससे पहले फरवरी महीने से अब तक जिले में कोरोना को लेकर कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बना था। बुधवार को कई केस निकलने के बाद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने शहरी क्षेत्र में दो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का आदेश जारी किया है।
इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी के ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित मिलने पर दोनों क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार को उक्त क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों के सेंपल लेने के साथ ही नियमित मानिटरिंग का निर्देश दिया है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें