देहरादून: चुनाव से पहले कांग्रेस के यह दो बड़े नेता बीजेपी में शामिल
- नैनीताल और टिहरी में कांग्रेस को झटका
देहरादून। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दो बड़े नेता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राजेश्वर पैन्यूली फिर भाजपा में लौट गए हैं। वहीं, कांग्रेस नेता हेम आर्य ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। हेम आर्य यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापस से नाराज बताए जा रहे थे। हेम आर्य की नैनीताल विधानसभा पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।
वहीं, टिहरी की प्रताप नगर सीट पर पैन्यूली की अच्छी पकड़ और समझ है। भाजपा मुख्यालय में आज उन्होंने पार्टी की सदस्ता ले ली है। पैन्यूली तीन बार प्रतापनगर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। पैन्यूली और नैनीताल के दिग्गज नेता हेम आर्य को सांसद नरेश बंसल, बीजेपी नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने सदस्यता दिलाई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें