देहरादून- सीएम धामी ने देखी द कश्मीर फाइल्स ,राज्य में टैक्स फ्री होगी फिल्म
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पेसिफिक मॉल में द कश्मीर फाइल्स देखने पहुंचे साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी भी मौजूद रही वहीं सीएम के अनुसार आज “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक @vivekagnihotri जी से फोन पर हुई बात के दौरान मैंने उन्हें कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बधाई दी।
इसके साथ ही उत्तराखण्ड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। भावनात्मक विषय पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। जिसके बाद सीएम धामी फ़िल्म देखने पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से खुद फिल्म देखने के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद कहा, ”1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। सीएम धामी ने उत्तराखंड के आम जनमानस से इस फिल्म को देखने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


