दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
सत्य साधक गुरु जी की 36 दिवसीय साधना पूर्ण होने के अवसर पर दतिया धाम में मां बगलामुखी महायज्ञ और भंडारे का आयोजन
मध्य प्रदेश। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी द्वारा लोकमंगल की कामना को लेकर दतिया धाम के पीतांबरा पीठ में आयोजित 36 दिवसीय निराहार महा साधना पूर्ण होने के उपलक्ष में मां बगलामुखी महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर गुरु जी ने सभी भक्तजनों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। हवन और भंडारे के उपरांत गुरुजी विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना के उपरांत अपने केश उतारे और गंगा में स्नान किया।
पूरे कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दतिया धाम पीतांबरी पीठ में सत्य साधक गुरुजी की 36 दिवसीय साधना पूर्ण होने के उपलक्ष में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में अनेक औषधीय जड़ी बूटियां के साथ ही पांच कुंतल मिर्च का भी प्रयोग किया गया। रात भर चले हवन के उपरांत मंगलवार की सुबह पूजा अर्चना के उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया। यहां भक्तों को आशीर्वाद देने के उपरांत गुरुजी मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे। गुरुजी ने यहां विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की और मां गंगा में स्नान किया तथा अपने केश उतारे। इस दौरान गुरु जी ने बताया कि जग जननी मां पीतांबरा बगलामुखी माई के आशीर्वाद से दतिया धाम में चौथी बार 36 दिवसीय निराहार साधना और बगलामुखी महायज्ञ का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने इस महायज्ञ में आहुति देने वाले सभी भक्तजनों के अलावा देश-विदेश में बसे माई के भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश पांडे , ब्लाक प्रमुख राकेश पाण्डे , अमन पांडे, मथुरा से राकेश राजपूत , रामस्वरूप शर्मा , बस्ती से अमनमणि त्रिपाठी ,भूप सिंह सरपंच धौलपुर से, गाजियाबाद से अमित गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मथुरा से कथावाचक शास्त्री जी, उत्तराखंड से धीरज पंत , महेश जोशी शास्त्री , राजेश बिष्ट ,नवीन जोशी अनिल सिंह , अरुण सिंह राणा , बलरामपुर से सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य श्रावस्ती अशोक यादव, बस्ती से कृष्णकांत त्रिपाठी ,अजीत चौधरी प्रधान बलरामपुर, बहराइच से डॉक्टर जी. सिंह , झांसी से प्रणव चचौंधिया , राकेश सिंह, चेतराम प्रधान मथुरा, गुजरात से राज नारायण शुक्ला, अनिल सिंह फौजी गौड़ा ,एके सिंह प्रोफेसर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती ,पखरपुर से केके तिवारी , अब्दुल , दिल्ली से मिश्रा जी ,पूर्व चैयरमेन श्रावस्ती अजय आर्या सपरिवार सहित राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,तेलंगाना , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , बिहार झारखंड , महाराष्ट्र से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं अमेरिका से गिरिजा शंकर मुनगली ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सपरिवार हवन यज्ञ में शामिल होकर गुरु जी का आशीर्वाद लिया।


खराब मौसम के बावजूद दिव्य और भव्य महायज्ञ आयोजन
खराब मौसम और रिमझिम बारिश के बीच जगजननी महामाई मां पितांबरी बगलामुखी जी की कृपा से 12 घंटे तक महायज्ञ का आयोजन अनवरत चलता रहा। इस दौरान सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के नेतृत्व में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति देकर लोक कल्याण की कामना की। जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ के दौरान पूरा वातावरण मां पीतांबरा बगलामुखी माई के जयकारों से गूंज उठा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



देहरादून: डीएम ने अचानक बुलाई जिला चिकित्सालय प्रगति की समीक्षा बैठक ,आनन-फानन में दौड़े अधिकारी
रुद्रप्रयाग: सहकारिता मेले के दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों ने बटोरा सबका ध्यान
देहरादून: दौड़ने लगी ‘‘सखी कैब’’ ,जिला प्रशासन की आटोमेटेड पार्किंग अब सुविधाओं से लैस
देहरादून: रजत जयंती पर 06 नवंबर को आईटीआई निरंजनपुर मे लगेगा वृहद रोजगार मेला