Crime News:-शादी का झांसा देकर सिपाही ने युवती का सात साल तक किया यौन शोषण
:शादी का झांसा देकर 7 साल तक यौन शोषण करता रहा सिपाही ,अब शादी से इनकार
:आरोपित सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद(यूपी)। शादी का झांसा देकर एक पुलिसकर्मी युवती का 7 साल तक यौन शोषण करते रहा ,जब मन भर गया तो दूसरी जगह शादी तय कर ली इस बात की भनक जैसे ही युवती को लगी तो उसने पुलिसकर्मी से शादी करने को कहा तो वह साफ मुकर गया। पीड़िता इंसाफ के लिए थाने कोतवाली के चक्कर काटते रही कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने आईजी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई।
आईजी के निर्देश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपी सिपाही इन दिनों बिजनौर में तैनात है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए बिजनौर पुलिस को पत्र भेजा गया है। कुंदरकी पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तार करके उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता कुंदरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने आईजी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 2013 में कुंदरकी थाने में तैनाती के दौरान सिपाही आकाश कुमार पुत्र शाहिराम निवासी बड़ोली थाना बड़ौत जिला बागपत से प्रेम प्रसंग हो गया था। सिपाही की वर्तमान तैनाती नगीना कोतवाली में पैरोकार के पद पर है। पिछले 7 साल से सिपाही आकाश शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा।
शादी करने का दबाव बनाया तो वह बहानेबाजी करता रहा। कुछ समय पहले पता चला कि सिपाही चोरी-छिपे दूसरी जगह शादी करने जा रहा है। सिपाही से बातचीत करने पर वह गुमराह करता रहा।
बाद में उसने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। इस बीच सिपाही जिस-जिस जगह तैनात रहा वहां-वहां वह पत्नी के रूप में साथ रखकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
बाद में सिपाही ने मोबाइल बंद करके संबंध खत्म करने की बात कही। आरोपित सिपाही आकाश कुमार के खिलाफ कुंदरकी थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा विभागीय कार्रवाई के लिए प्रक्रिया जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें