Crime News: बाथरूम में नहा रही युवती का बना रहा था वीडियो , एफआईआर दर्ज
काशीपुर ( उधम सिंह नगर)। बाथरूम में नहा रही युवती का वीडियो बनाना एक मनचले युवक को महंगा पड़ गया, युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाथरूम में नहा रही युवती को अकेला पाकर मनचले ने खिड़की से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवती की नजर जब उस पर पड़ी तो उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह धक्का-मुक्की कर वहां से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस को दी तहरीर में गिरीताल निवासी एक युवती ने बताया कि बीते 8 फरवरी की सुबह लगभग 4ः30 बजे जब वह घर के बाथरूम में स्नान कर रही थी इसी दौरान मौका पाकर खिड़की के रास्ते एक युवक गुपचुप तरीके से उसकी वीडियो बनाने लगा। युवती को जब इसका पता चला तो उसने युवक को दबोच लिया लेकिन आरोप है कि युवक ने धक्का-मुक्की करते हुए युवती के साथ अश्लीलता की और मौके पर साइकिल चप्पल जैकेट और अखबार छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक फजर के खिलाफ धारा 354 323 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें