Crime: चलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप , चार आरोपी गिरफ्तार
मुंबई : लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में कुछ लुटेरों ने एक 20 वर्ष की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया साथ ही लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं, चार आरोपी अभी भी फरार हैं यह घटना इगतपुरी से कसारा जाते समय हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी औरंगाबाद रेलवे डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले इगतपुरी से स्लीपर बोगी के कोच नंबर डी-2 में सवार हुए थे। उन्होंने इगतपुरी से कल्याण के बीच वारदात की थी।
और 15 से 20 यात्रियों के मोबाइल फोन, जेवरात और नगद लूट लिए इसके बाद लुटेरों ने 20 वर्ष की युवती की आबरू भी लूट ली। युवती अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी।
इसको लेकर मामला कल्याण लोहमर्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है पुलिस ने फिलहाल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा चार अभी फरार है।
इस घटना के बाद एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. इसके पहले पुणे शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ कई लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था इसके बाद मुंबई के साकीनाका इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म और बर्बरता से की गई हत्या का मामला सामने आया था इन घटनाओं ने मानवता को शर्मसार किया था और अब चलती ट्रेन में घटी इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें