Crime: दोस्ती के बाद प्यार फिर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म ,केस दर्ज
काशीपुर। यहां शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है।
जिसमें नाबालिग युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल जबरन दुष्कर्म करने तथा उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग युवती की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक 17 साल की एक नाबालिग युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम गुलड़िया निवासी एक युवक सादिक ने पहले उससे दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया इस दौरान युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो तथा वीडियो भी बना लिये। युवक 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद कहीं बाहर नौकरी करने चला गया।
जिसके बाद उसने उसका अश्लील वीडियो अपने दो दोस्तों जावेद और आस मोहम्मद को दे दिया। उन दोनों ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और आये दिन रास्ते में आते जाते उसके साथ छेड़खानी करने लगे।
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें