Covid-19:-जिला प्रशासन की निगरानी में पर्यटन नगरी नैनीताल व हल्द्वानी सैनीटाइज
हल्द्वानी 07 जून। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु तथा संक्रमण को समुदाय स्तर पर फैलने से राकने हेतु संक्रमण रोधी दवा जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम पर्यटन नगरी नैनीताल तथा महानगर हल्द्वानी के विभिन्न वार्डों तथा क्षेत्रों में अधिकारियों की देखरेख में विशेष सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी प्रत्यूष सिंह तथा जोनल अधिकारी एवं नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया की देखरेख में महानगर हल्द्वानी के वार्ड नम्बर एक रानीबाग-काठगोदाम, वार्ड नम्बर चार आवास विकास कालोनी हल्द्वानी, वार्ड न.6 गुरूनानकपुरा सुभाषनगर, वार्ड नम्बर 11 तल्ला गोरखपुर, वार्ड नम्बर 16 बाजार क्षेत्र, वार्ड नम्बर 19 रामपुर रोड हल्द्वानी, वार्ड नम्बर 21 लाईन नम्बर एक से सात तक वनभूलपुरा, वार्ड नम्बर 22 लाइन नम्बर 8 से 13 तक वनभूलपुरा, वार्ड नम्बर 23 वनभूलपुरा जीजीआईसी के पीछे लाइन नम्बर 14, वार्ड नम्बर 24 गफूर बस्ती वनभूलपुरा, वार्ड नम्बर 25 वनभूलपुरा लाईन नम्बर 17, वार्ड नम्बर 26 नई बस्ती वनभूलपुरा तथा वार्ड नम्बर 27 गाॅधी नगर में विशेष सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से जन समुदाय के बचाव हेतु सेनिटाईजेशन आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन में छूट मिलने से तथा सुबह सात बजे से बाजारों के खुलने से लोगो की आमद बड़ी है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी एवं अन्य कार्यों के लिए बाहर आ रहे हैं, ऐसें में विशेष सेनिटाईजेशन कार्य जरूरी हो गया है ताकि लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने सेनिटाईजेशन में लगाए गए अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक वार्ड के मोहल्ले, सड़क, गली में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय क्षेत्रों में दक्षता के साथ छिड़काव किये जाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सेनिटाईजेशन के समय विभिन्न वार्डों एवं स्थानों के निवासियों को कोविड-19 से सम्बन्धित प्रचार सामाग्री अवश्य उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी श्री बंसल के आदेशों के क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रातः 8 बजे से रविवार को 13 वार्डों में सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी सेनिटाईजेशन का कार्य गतिमान रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें