नैनीताल(ब्रेकिंग):- डॉक्टर समेत 6 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
नैनीताल। यहां बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक चिकित्सक समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। तथा सभी स्थानीय निवासी हैं।
राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोग किसी के संपर्क में नहीं आए हैं।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि संक्रमितों में यूक्रेन की 18 उम्र की मेडिकल छात्रा तथा दिल्ली, नोएडा, मेरठ व स्वार से आये एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। डा. धामी ने बताया कि सभी छह लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। सभी लोग खुद ही अपने ही वाहन से अस्पताल आये थे। आठ जुलाई को चिकित्सालय के फ्लू क्लीनिक में नमूने लिये गये था। तभी से उन्हें संस्थागत कोरेन्टाइन में रखा गया था। रविवार रात्रि उनकी कोरोना रिपोर्ट के परिणाम आने के बाद सभी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

वहीं नगर के सात नंबर निवासी युवक को 17 दिन बाद अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। डा. धामी ने बताया कि सात दिन पूर्व अस्पताल के युवा चिकित्सक ने रात्रि ड्यूटी की थी। उस दौरान उसके संपर्क में आने वाले एंबुलेंस के चालक सहित 6 लोगों के नमूने भी लिये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक के पिता का नमूना निगेटिव आया है, जबकि उनके परिवार के सदस्यों के नमूने भी लिये जाएंगे। उन्होंने बताया चिकित्सक पिछले सात दिनों से छुट्टी पर थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें