Corona Update Uttarakhand: राज्य में आज भी टूटा रिकॉर्ड, पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
:उत्तराखंड में आज मिले 1925 नए कोरोना संक्रमित!
: 112071 पहुंचा आंकड़ा
:-मृत्यु–13
:–रिकवरी रेट -88.24%
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले 1 सप्ताह से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 1925 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 112021 पहुंच गया है।
इधर आज 405 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 98897 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1925 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 775 ,हरिद्वार से 594 , नैनीताल जिले से 217, उधमसिंह नगर से 172 ,पौडी से 33, टिहरी से 35, चंपावत से 21, पिथौरागढ़ से 13, अल्मोड़ा 31, बागेश्वर से 13, चमोली से 08 , रुद्रप्रयाग से 12 ,उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
जबकि राज्य में आज 13 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 405 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 112071 मरीजों में से 98897 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2041 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1780 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 9353 है।

इसे भी पढ़िए–
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी हुए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। संक्रमित होने के बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फिलहाल, बलूनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए बलूनी ने कहा कि ‘मित्रों, आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है। कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। आप सभी भी अपना ध्यान रखें।
इसे भी पढ़िए
उत्तराखंड के 5 जिलों में बने 52 कंटेनमेंट जोन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य की राजधानी देहरादून में सबसे बुरे हालात हैं यहां रोजाना पांच सौ से अधिक मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं अब तक प्रशासन ने देहरादून में 25 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं इन इलाकों में अगले आदेशों तक आवाजाही में पाबंदी लगाई गई है देहरादून जिले में लगे कंटेनमेंट जोन में 19 कंटेनमेंट जोन देहरादून में, जबकि चार कंटेनमेंट जोन विकासनगर में और दो कंटेनमेंट जोन ऋषिकेश में बनाए गए हैं।
ठीक इसी तरह कंटेनमेंट जोन की संख्या में दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिनमें से अकेले हल्द्वानी में 15 कंटेनमेंट जोन हैं, नैनीताल में दो कंटेनमेंट जोन और रामनगर में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि लालकुआं भी एक कंटेनमेंट जोन है। इसके अलावा टिहरी जिले में नरेंद्र नगर में एक कंटेनमेंट जोन और पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें