CORONA UPDATE:-प्रदेश में आज आए 467 नए मामले ,पढ़िए ताजे आंकड़े
:-उत्तराखंड में आज मिले 467 नए कोरोना संक्रमित
: 67706 पहुंचा आंकड़ा
:–रिकवरी रेट -91.18%
देहरादून:-प्रदेश में आज कोरोना के 467 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 67706 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 300 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 61732 मरीज ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 467 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 151 ,हरिद्वार से 54 , नैनीताल जिले से 37 , उधमसिंह नगर से 29 ,पौडी से 54 , टिहरी से 12 , चंपावत से 03 , पिथौरागढ़ से 20 ,अल्मोड़ा 16 ,बागेश्वर से 03 ,चमोली से 37 ,रुद्रप्रयाग से 32 ,उत्तरकाशी से 19 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 04 मरीजों की मौत हुई जबकि 300 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 67706 मरीजों में से 61732 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,570 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1097 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 4307 है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         