CORONA UPDATE:- उत्तराखंड में आज मिले 411 नए मामले ,आंकड़ा 10432
उत्तराखंड में आज मिले 411 नए कोरोना संक्रमित: -10432 आंकड़ा
:–रिकवरी रेट पहुंचा-62.02%
देहरादून:-प्रदेश में आज कोरोना के 411 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 10432 पहुंच गया है ,
राहत की बात है कि आज 169 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 6470 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार की रात 8:30 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 411 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 82, हरिद्वार से 143, नैनीताल जिले से 51 , उधम सिंह नगर से 32 ,टिहरी से 39 ,रुद्रप्रयाग से 03 , अल्मोड़ा से 36 ,चंपावत से 08 , पिथौरागढ़ से 09 ,उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 169 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 200671 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 10054 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 10432 मरीजों में से 6470 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 39 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 136 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3787 है जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। राज्य में आज कोरोना का रिकवरी रेट 62.02 प्रतिशत है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें