उत्तराखंड- राज्य के इस जिले की जेल में कोरोना विस्फोट , 43 कैदी मिले संक्रमित

राज्य के इस जिले की जेल में कोरोना विस्फोट , 43 कैदी मिले संक्रमित
हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है , राज्य में पिछले सप्ताह से निरंतर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी सामने आ रही है
ताजा मामला हरिद्वार जिला जेल का है जहां कैदियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक हरिद्वार जेल में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि हेपेटाइटिस की जांच के दौरान सैंपल लिए गए थे। इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं, 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जेल में हेपेटाइटिस की जांच के लिए 2 दिन का शिविर लगाया गया था। शिविर में कैदियों के सैंपल लिए गए थे इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिला कारागार में इस समय 1250 से ज्यादा पुरुष कैदी और 60 से अधिक महिला बंदी हैं।
गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 346 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 85 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही तीन मरीजों की मौत हुई है दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 11.91% पर पहुंच गई है।
।
राज्य में अब तक कुल 98473 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 92760 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3494 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 294 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.20 प्रतिशत है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें