Corona: देश में दूसरी लहर अनुमान से अधिक खतरनाक, पढ़िए ताजा आंकड़े
रहें सावधान,
पिछले 24 घंटे के भीतर दो लाख के करीब आए नए मामले
1000 से अधिक लोगों ने तोड़ा दम
दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के 199,569 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 1037 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,70,890 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,152 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 14,65,877 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। अब तक 1,24,26,146 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1037 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 278 महाराष्ट्र से तथा 104 लोग दिल्ली से हैं।
पिछले 24 घंटे में टूटा अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए मामले: 199569
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1037
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 93418
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 14070,890
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 173152
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-12426146
महाराष्ट्र में हालात सबसे खराब
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 278 लोगों की मौत इस महामारी के चलते हो गई। अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,78,160 हो गई है, जिनमें 6,12,070 एक्टिव केस हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें