बागेश्वर- महिलाओं को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार से जोडना प्राथमिकता: डीएम
बागेश्वर। शिक्षा सभागार में जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कौशल दीक्षान्त समारोह में जिलाधिकारी रीना जोशी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रशिक्षणार्थियों को वितरित कियें, साथ ही संस्थान के मास्टर ट्रेनरों को भी प्रमाण पत्र व मोमेंटों व उद्यमियों को उद्यमी शिल्पी कार्ड भी वितरित कियें।
कौशल दीक्षान्त समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा दिवस की बधाई देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कौशल दीक्षान्त समारोह की शुभकामना दी। उन्होंने कहा महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उनकों स्वरोजगार से जोडना सरकार की प्राथमिकता हैं, ताकि महिला आर्थिक रूप से मजबूत होकर स्वंय व समाज को भी उन्नति को ओर ले जा सकें। उन्होंने कहा जब महिला आर्थिक रूप से मजबूत होगी तो जहां एक ओर उसका आत्मविश्वास बढता है वहीं समाज में भी उसकी प्रतिष्ठा बढती हैं। उन्होंने कहा जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर, सिंलाई,कढाई, बीनाई, ऐपण आर्ट, हस्तशिल्प, ताम्र शिल्प, दन-कालीन निर्माण आदि प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं उसे मनोयोग से ग्रहण करें, ताकि दक्ष होकर सफल स्वरोजगारी बनें व दूसरों को भी रोजगार दें।
जिलाधिकारी ने कहा जन शिक्षण संस्थान द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछडे युवाओं को कौशल विकास कर प्रशिक्षण देकर उकने हुनर को निखार रहें है, वह सराहनीय कार्य है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाने हेतु ऋण दिलाने में बैंको से समन्वय स्थापित करने में सहयोग करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दियें।
निदेशक जन शिक्षण संस्थान डॉ0 जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि संस्थान द्वारा कौशल दीक्षान्त समारोह प्रथम बार किया जा रहा है। उन्होंने संस्थान द्वारा कियें जा रहें कार्यो की विस्तृत जानकारियां देते हुए बताया कि संस्थान बागेश्वर में वर्ष 2005 से कार्यरत हैं। उन्होंने बताया जन शिक्षण संस्थान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछडे और शैक्षणिक रूप से वंचित युवाओं, पुरूषों व महिलाओं, बेरोजगारों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए व्यवसायी कौशल प्रदान करता है। बाजार के मांग के अनुरूप प्रशिक्षार्थियों को स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु प्रशिक्षण, परामर्श सत्र एवं सक्षम वातावरण तैयार किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा अब तक 300 रिसोर्स पर्सन द्वारा 22,000 लोगो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर महाप्रबंध उद्योग जीपी दुर्गापाल ने सभी को बधाई देते हुए उद्यमी शिल्पी कार्ड की महत्ता बतायी। उन्होंने बताया कि जिन उद्यमियों के पास उद्यमी शिल्पी कार्ड होता है वे भारत में आयोजित होने वाले सरकारी मेले प्रदर्शनियों में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री कर सकते हैं।
दीक्षान्त कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक, नरेन्द्र खेतवाल, केवलानंद जोशी, प्रशांत पांडे, सुनीटा टम्टा, इंदु चौधरी, हेमा बिष्ट, कंचन उपाध्याय सहित संस्थान के मास्टर ट्रेनर व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें