Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी खिताब

भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
दुबई। टीम इंडिया ने रचा इतिहास ,भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी देश ने 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता हो। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने दुबई में भारत का परचम लहराया और एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा ने बल्ले से तहलका मचाते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया , इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। 252 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। 252 रनों के इस रन चेज में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 48 और अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल 34 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें