चमोली: गहरी खाई में गिरी जेसीबी, चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है
यहां एक जेसीबी गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान मौके पर स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के बिरही निजमुला सड़क भोरी धार के पास एक जेसीबी खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। सूचना के बाद पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन निजमुला सड़क पर आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों में सुधारीकरण का कार्य कर रही थी। इस दौरान कार्य करते समय जेसीबी लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें