चैत्र नवरात्रि: माता रानी के भजनों में झूमे श्रद्धालु , मंदिरों में उमड़ी भीड़ , video

Nainital News: चैत्र नवरात्रि के अवसर जनपद भर में माहौल भक्तिमय बना हुआ है अनेक स्थानों में देवी भागवत के साथ ही
मंदिरों और घरों में भजन कीर्तन की धूम मची हुई है सुबह से लेकर देर रात तक जहां मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है वहीं कीर्तन का दौर भी जारी है।
नवरात्रि के छठे दिन यहां इन्द्रानगर द्वितीय कार रोड स्थित गोस्वामी निवास में भजन- कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्र की स्थानीय महिला कलाकारों ने माता रानी के भजनों से समा बांध दिया लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इस अवसर पर मुख्य कलाकार इंदिरा देवी ,कौशल्य चौहान ,नीमा गोस्वामी ,निशा गिरी ,चंपा खेड़ा ,बीना जोशी ,रेखा पांडे ,शशि बिष्ट, अंबिका लोहानी के अलावा अनेकों महिलाएं मौजूद रहीं।
इधर क्षेत्र के अवंतिका देवी मंदिर , अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर ,फलाहारी मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर , हाटकालिका मंदिर ,भूमिया देवी मंदिर, वन देवी शक्ति पीठ ,मां काली कालिका मंदिर ,शिव मंदिर , दुर्गा देवी मंदिर हनुमान मंदिर समेत अनेक धार्मिक स्थलों में सुबह से लेकर देर शाम तक पूजा अर्चना और भजन-कीर्तन का दौर जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें