Govt Job: ITBP में 10वीं पास के लिए ड्राइवर की बंपर भर्ती निकली , देखें पूरी डिटेल
ITBP Driver Recruitment 2024: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईटीबीपी की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 534 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। वहीं फॉर्म भरने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर 2024 है। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
योग्यता
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना अभी अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार निर्धारित वर्षों की छूट दी जाएगी।
वेतन
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 27100 रुपये से 69100 रुपये तक वेतन दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के आधार पर किया जाता है, जिसके बाद लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और व्यावहारिक कौशल परीक्षण (ड्राइविंग टेस्ट) और चिकित्सा परीक्षा होती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें