Haldwani: बंद घर से लाखों के जेवरात- नगदी चोरी का बड़ा खुलासा , दो आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी समेत घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के समान और जेवरात बरामद किए गए हैं।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा निवासी किशन राम ने पुलिस में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि 16 नवंबर को अपने परिवार के साथ सास की 13वीं के कार्यक्रम में शामिल होने अल्मोड़ा के पैतृक गांव सोमेश्वर गए हुए थे। पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके उनके घर का चैनल और दरवाजे खुले होने की जानकारी दी।
चोर घर में रखे अलमारी का लॉक तोड़ एक तोले के गलोबंद, दो सोने की नथ, चार मंगलसूत्र, एक कर्णफूल, नाक की रिंग, एक अंगूठी और चांदी के जेवरात के साथ ही 10,000 नकद दो गैस सिलेंडर, एक एलसीडी, कीमती घड़ी चुरा कर अपने साथ ले गए। पीड़ित की तहरीर पर काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर के बयानों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चुराए गए करीब 8 लाख रुपए के जेवरात और सामान बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव कुमार और बबलू आर्या हैं, जो चौपला चौराहा थाना काठगोदाम के रहने वाले हैं।
पकड़े गए आरोपी चुराए गए सामान को लखनऊ ले जाकर बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उनको हल्द्वानी में ही धर दबोचा। हल्द्वानी पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें