Big News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

- एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
पंजाब। पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना से हड़कंप मच गया है।
पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिंगर मूसे वाला पर यह हमला पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिये जाने के ठीक एक दिन बाद हुआ।
घायल अवस्था में उन्हें मानसा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मानसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय ने बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला को जब अस्पताल लाया गया था उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि उनपर हमलावरों ने 30 राउंड फायरिंग की।
- कौन थे सिद्धू मूसेवाला
17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूसा वाला गांव के रहने वाले थे. मूसेवाला की लाखों में फैन फॉलोइंग है और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए लोकप्रिय थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें