Big News: कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाले में आरोपी पंत दंपति गिरफ्तार
देहरादून: आज की सबसे बड़ी खबर , आखिरकार कुंभ टेस्टिंग घोटाले में मुख्य अभियुक्त कहे जा रहे शरत पंत और मल्लिका पंत को SIT ने उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे की SIT कल रात से छापेमारी कर रही थी ऐसे में दोनों को किसी भी वक्त हरिद्वार लाया जा सकता है
कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में हुए हिसार, लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ 17 जून को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच कर रही एसआइटी भिवानी की डेलफिश लैब के संचालक आशीष वशिष्ठ को आइसीएमआर के पोर्टल पर कोविड जांच के फर्जी आंकड़े अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मैक्स कारपोरेट सोसाइटी के पार्टनर शरत व मल्लिका पंत को भी गिरफ्तार करते हुए शिकंजा कस दिया गया है।
बता दें कि कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर करोड़ों का घोटाला सामने आया था। उस वक्त सीएमओ रहे डॉ. शंभू कुमार झा ने इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। करोड़ों का घोटाला होने पर राज्य सरकार ने भी संज्ञान लिया था। इस घोटाले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें