Big News- दीपक रावत बने कुमाऊं के नए कमिश्नर , शासन ने जारी किए आदेश
देहरादून। आईएएस दीपक रावत को कुमाऊं मंडल के नए आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले दीपक रावत बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार के जिलाधिकारी रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति के आदेश से मंगलवार को जारी हो गए थे, लेकिन स्थानांतरण का आदेश आज आया है, आईएएस दीपक रावत गुरुवार को नैनीताल पहुंच सकते हैं, जहां वह अपना कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के एमडी दीपक रावत को कुमाऊं का नया कमिश्नर बनाया गया है.
आईएएस अधिकारी दीपक रावत मूलरूप से मसूरी के निवासी हैं। वह अपनी खास कार्यशैली के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं. जिलाधिकारी रहने के दौरान दीपक रावत कुमाऊं के कार्यवाहक कमिश्नर की भी जिम्मेदारी उठा चुके हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें