Big News: महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी हुए कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र से आज की बड़ी खबर ,उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल में भर्ती उनमे कोरोना के लक्षण मिले ऐसे में हालांकि एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं
वही राजभवन ने भी इसकी पुष्टि की हैं हालांकि ये भी साफ कर दिया गया हैं कि किसी और राज्यपाल को नहीं दी जाएगी अलग से राजयपाल कि जिम्मेदारी, अगर भगत दा से किसी को बात करनी हैं तो वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कोरोना के इलाज के लिए मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल एकनाथ शिंदे के साथ 40 अन्य विधायकों की बगावत से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार संकट में आ गयी है. ऐसे समय में प्रदेश के राज्यपाल का अहम रोल होता है. हालांकि अभी राजनीतिक दलों के बीच बातचीत का सिलसिला चल रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें