Big News: उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले , इन जिलों के कप्तान भी बदले
उत्तराखंड पुलिस में 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले, चार जिलों के कप्तान भी बदले
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में आज बड़े पैमाने पर तबादले हुए। शासन ने सोमवार देर रात 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। इसमें चार जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। इसमें नैनीताल, पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी के कप्तान को नई जगह तैनाती मिली है।
आईपीएस तबादले
डॉ. पी.वी.के. प्रसाद को निदेशक अभियोजन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा नियुक्त किया गया।
अभिनव कुमार अब निदेशक अभियोजन का कार्यभार संभालेंगे, उन्हें पूर्व में कारागार विभाग की जिम्मेदारी प्राप्त थी।
ए.पी. अंशुमान को निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला का नया दायित्व दिया गया।
नीलेश आनन्द भरणे को अपराध व कानून व्यवस्था, जीआरपी से अवमुक्त कर साइबर, एसटीएफ व एएनटीएफ की कमान सौंपी गई।
शंकर अनन्त ताकवाले अब पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार होंगे।
सुनील कुमार मीणा को पुलिस महानिरीक्षक अपराध, कानून व्यवस्था एवं जीआरपी की जिम्मेदारी दी गई।
प्रल्हाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से स्थानांतरित होकर पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय बने।
यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीआईडी से सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी नियुक्त किया गया।
मंजूनाथ टी.सी. बनेंगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल।
सर्वेश पंवार अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल होंगे।
सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से अभिसूचना मुख्यालय स्थानांतरित।
सुरजीत सिंह पंवार को पुलिस अधीक्षक चमोली का दायित्व सौंपा गया।
देखें पूरी लिस्ट—


पीपीएस तबादले
प्रकाश चन्द्र को उप प्रधानाचार्य, पीटीसी नरेन्द्रनगर नियुक्त किया गया।
मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी बनाया गया।
रेनू लोहानी अब उप सेनानायक, आईआरबी द्वितीय देहरादून।
स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर का पदभार मिला।
मनीषा जोशी को उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार भेजा गया।
पंकज गैरोला अब अपर पुलिस अधीक्षक विकासनगर के पद पर तैनात होंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब