Big News: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव , बैठक में शामिल नेता भी संक्रमित

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है , इसके अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के लिए संक्रमित होने की खबर है।
सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं , कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं।
सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं।
सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें