बिग ब्रेकिंग: विजिलेंस ने वन विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

- आरोपित से पूछताछ जारी
हल्द्वानी। विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में विजिलेंस टीम ने वन विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आरोपित से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बीएस साही के कार्यालय रामनगर में दिनेश कुमार वैयक्तिक सहायक के रूप में कार्यरत है। दिनेश कुमार पर निजी खेत मे लगे पेड़ो को काटने की जांच कर अनुमति के लिए संस्तुति देने व जिम्मेदारी थी। बुधवार को हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने वैयक्तिक सहायक दिनेश कुमार को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है।
विजिलेंस की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया है फिलहाल विजिलेंस की टीम आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है आरोपित की पूर्व में भी शिकायतें मिल चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें