Bageshwar weather: भारी बारिश अलर्ट , बागेश्वर जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित
सोमवार 22 जुलाई को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में अवकाश घोषित
Bageshwar News- मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में 22 जुलाई सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की गई है इसके आदेश डीएम अनुराधा पाल द्वारा जारी किए गए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा आज 21 जून को प्रातः 10:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 22.07.2024 को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा. कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति से अत्यन्त तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय/परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को बन्द रहेगा।
अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रवन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें