उत्तराखंड- पहाड़ से मैदान तक बरसेगें बादल , पढ़िए अगले 4 दिन मौसम पूर्वानुमान

देहरादून (weather alert): उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 4 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है लिहाजा येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
- 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी
मानसून आज राज्य के कुछ हिस्सों में पहुंचने के लिए तैयार है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को पूर्वानुमान लगाया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में छिटपुट स्थानों पर भी भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा, आज उत्तराखंड के जिलों में छिटपुट स्थानों पर तेज बौछारों के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में एक या दो बार बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इसके अलावा 30 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में भारी बारिश की चेतावनी है और 1 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है 2 जुलाई को सामान्य मौसम की संभावना जताई गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें