अयोध्या धाम: लोकमंगल की कामना को लेकर सत्य साधक ने शुरू की महा साधना
24 जुलाई को होगा मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन
अयोध्या। जय मां पीतांबरा साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी लोकमंगल की कामना को लेकर अयोध्या धाम इमली बाग हनुमानगढ़ी में 36 दिवसीय जग जननी मां पीतांबरा की महासाधना में लीन हो गए हैं। कार्यक्रम के आयोजक श्री मामा दास ने बताया कि 19 जून शनिवार को शुरू हुई गुरु जी की निराहार महा साधना 24 जुलाई शनिवार को पूर्ण होगी। गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर 24 जुलाई को मंदिर प्रांगण में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु शामिल होंगे।
विदित हो कि सत्य साधक गुरु जी उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नेपाल ,भूटान, राजस्थान समेत देश विदेश के तमाम शक्तिपीठों में लोक मंगल की कामना को लेकर निराहार 36 दिवसीय साधनाएं कर चुके हैं। देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो गुरु जी यहां रानीबाग के शीतला देवी मंदिर, लालकुआं के फलाहारी बाबा मंदिर, द्वाराहाट स्थित दूनागिरी मंदिर, श्रीनगर के भीलेश्वर महादेव मंदिर, रुद्रप्रयाग जनपद स्थित कालीशिला पर्वत, बागेश्वर के मां भद्रकाली मंदिर,डीडीहाट स्थित बाबा मलयनाथ मंदिर, पुटगांव स्थित ग्वेलज्यू दरबार में मां बगलामुखी जी की साधनाएं कर चुके है। इसके अलावा मध्य प्रदेश स्थित अमरकंटक मंदिर , उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद स्थित सोनपथरी आश्रम में गुरु जी द्वारा लोक कल्याण के लिए 36 दिवसीय साधना की गई। सोनपथरी आश्रम, राप्ती नदी तट के अलावा देश के अनेक क्षेत्रों में सत्य साधक गुरु जी के निर्देशन में वर्षभर हवन यज्ञ का कार्यक्रम चलता रहता है। देवभूमि उत्तराखंड में गुरु जी की मां बगलामुखी साधना के उपरांत यहां चार धाम यात्रा निर्विघ्न सफल हो रही है।
कोरोना काल में पांचवी बार साधना में लीन हुए सत्य साधक
कोरोना काल में गुरु जी द्वारा लोक मंगल की कामना को लेकर यह पांचवी साधना की जा रही है इससे पूर्व गुरु जी द्वारा मध्य प्रदेश के दतिया धाम , श्रावस्ती के बागेश्वरी मंदिर में 36-36 दिवसीय साधनाएं के अलावा अपने आवास में गुरु जी 18 दिन की साधना कर चुके हैं।
अपने संदेश में सत्य साधक श्री गुरु जी ने सभी भक्तों को कहा कि कोरोना रूपी आपदा काल में बिल्कुल भी हताश होने या घबराने की जरूरत नहीं है। गुरुजी ने कहा नियम संयम से रहें , जग जननी मां पीतांबरा का निरंतर स्मरण करें।
गुरुजी ने कहा इस तरह की तमाम आपदाएं अनादि काल से आते रहीं हैं , जब जब भी इस धरा धाम में संकट आया है , देवताओं ने भी मां की शरण ली है। गुरुजी ने कहा मां की अनुकंपा से जल्द ही इस धरा धाम से यह महामारी खत्म होगी।
इस अवसर पर सुरेंद्र नारायण त्रिवेदी (गुरु जी ), उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत ,महाराज मामा दास ( हनुमगढ़ी ), अभिषेक दास, पहलवान हनुमान दास ,राहुल मिश्रा , योगेंद्र कौशल , राम समुज साहू , रविंद्र जायसवाल, प्रधान चौधरी अजीत सिंह , बब्लू सिंह , पुजारी लाल वर्मा (प्रधान ) आदि शिष्यगढ़ मौजूद रहे।
गुरुजी का मानना है कि मां बगलामुखी जी की साधना एवं हवन यज्ञ से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तमाम नकारात्मक शक्तियों का दमन होता है तथा दैवीय आपदाओं के प्रभाव में कमी आती है।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत पहुंचे अयोध्या धाम, लिया आशीर्वाद
उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत आज सोमवार को अयोध्या धाम पहुंचे इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर श्री पंत ने कहा कि यहां पहुंचकर अलौकिक आनंद की अनुभूति हो रही है उन्होंने कहा साधना में लीन गुरु जी के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें