अल्मोड़ा: बारात के घर पहुंचते ही दुल्हन हो गई कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए फिर क्या हुआ
स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में पीपीई किट पहनकर हुई शादी, दुल्हन को भेजा आइसोलेशन
अल्मोड़ा। कोरोना काल में आए दिन अजीबोगरीब हालात बन रहे हैं इस वैश्विक महामारी ने समाज को इस मोड़ पर लाकर के खड़ा किया कि जहां लोग चाह करके भी अपने मन की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पा रहे हैं तथा सामाजिक बंधनों में बंधने वाली डोर भी बंधने के बाद आइसोलेशन में रहकर काटनी पड़ रही है भारतीय रीति रिवाज में स्थिति यह है कि सात फेरे होने के बाद दुल्हन अपने घर से खुशी खुशी विदा होती है लेकिन यहां हालात आइसोलेशन में रहकर रह गए हैं।
ऐसा ही एक मामला द्वाराहाट विकास खंड क्षेत्र के तल्ली मिरई गांव का है जहां शनिवार को विवाह से ठीक पहले दुल्हन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई। जिसके बाद वर एवं वधू पक्ष में हड़कंप मच गया, मामले की सूचना प्रशासन को दी गई। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में विवाह की औपचारिकताएं पूरी की गई और दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर विवाह की रस्में निभाई गई यही हाल पंडित जी का था जहां उन्होंने भी पीपीई किट पहने कर शादी को किसी तरह से निपटाया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजाम के साथ वर वधु और पंडित के अलावा अन्य लोगों ने पीपीई किट के साथ विवाह संपन्न कराया और दुल्हन को विवाह के बाद अलग वाहन में आइसोलेशन में भेज दिया विवाह संपन्न होने के बाद दोनों परिवार ने राहत की सांस ली तथा सतर्कता पूर्वक विदा हुए और जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें