अल्मोड़ा- विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने महंत गांव लिफ्ट योजना की रखी आधारशिला
अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आज विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अंतर्गत नाबार्ड मद से विकासखंड हवालबाग के ग्राम महतगांव में ‘‘महत गांव लिफ्ट योजना’’ की पुनोद्धार योजना लागत रु 50.59 लाख का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सिंचाई योजना से यहां की कृषि भूमि को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा जिससे यहां के किसान लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल- हर घर जल 2024 तक पूर्ण हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निधि से सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण के बारे में बताया और इन योजनाओं का लाभ लेने की लोगों से अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं जिससे लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि जंगली सुअरों द्वारा फसलों को काफी नुकसान पहुचाया जा रहा है जिस पर उन्होंने सुअर रोधी दिवार बनाने के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता लुघडाल विशेष शुक्ला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 40 एवं 30 एचपी के मोटर पंपों द्वारा 1600 मी0 पाइप लाइन के जरिए पानी टैंक में जमा होगा फिर टैंक के माध्यम से खेतों की सिंचाई की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अनेक समस्याओं से उपाध्यक्ष को अवगत कराया जिसमें राशन कार्ड में नाम दर्ज न होने, बंदरों व सुअरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने आदि थी। जिस पर उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सरपंच मनोज मेहता, मंहत बृहस्पति गिरी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चमन मेहता, प्रकाश चंद जोशी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, भाजपा जिला मंत्री सुरेंद्र मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद डंगवाल, प्रताप सिंह अलमिया, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया, अवर अभियंता लघु डाल इंद्र मोहन आर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासी उपस्थित है। इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री मदन बिष्ट ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें